scorecardresearch
 

जब एक किडनी पहली बार दूसरे शरीर में फिट हुई...

साल 1950 में ठीक आज ही के दिन दुनिया में पहली बार गुर्दा ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया गया था. इसकी अगुआई डॉ रिचर्ड लॉलर ने की थी.

Advertisement
X
First Kidney Transplant
First Kidney Transplant

साल 1950 में ठीक आज ही के दिन दुनिया में पहली बार गुर्दा ट्रांसप्लांट का कामयाब ऑपरेशन अंजाम दिया गया.

Advertisement

1. 44 वर्षीय महिला रूथ टकर की किडनी ट्रांसप्लांट हुई और ऑपरेशन डॉ रिचर्ड लॉलर की अगुआई में हुआ.

2. इस किडनी ने 53 दिन तक काम किया और दस महीने बाद इसे निकाल दिया गया. रूथ इसके बाद 10 साल और जीवित रहीं.

3. 1954 में जोसफ ई मरे ने बॉस्टन में एक जुड़वा का दूसरे में गुर्दा लगाया, लेकिन जिसे गुर्दा लगाया गया उसकी 8 साल बाद मौत हो गई.

4. साल 2012 में दुनिया भर में कम से कम 77,800 किडनी ट्रांसप्लांट हुए.

Advertisement
Advertisement