गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसएचएसईबी) में तकनीकी खराबी के चलते हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक स्टूडेंट को 2015 की परीक्षा में अकाउंट के पेपर में 100 में से 101 नंबर मिले थे.
हालांकि इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और इस बारे में जांच करके इसे एक तकनीकी गड़बड़ी करार दिया. हालांकि नतीजे घोषित करने से पहले ही इस भूल को सुधार लिया गया था लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए बोर्ड अब एग्जाम आउटसोर्स कराने वाली एजेंसी को बदलने के बारे में सोच रहा है.
आपको बता दें कि एजेंसी की गड़बड़ी पहली बार तब सामने आई थी जब पिछले साल 11वीं क्लास का संस्कृत का रिजल्ट दोबारा देना पड़ा. इसकी वजह थी कि परीक्षा की कॉपियां गलत आंसरकी के आधार पर जांची गई थीं. इसलिए मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने यह कदम उठाया है.
एक बोर्ड ऑफिशियल ने बताया, 'जब हम एजेंसी की ओर से दिए गए मार्क्स की दोबारा जांच कर रहे थे तो यह देखकर हम हैरत में पड़ गए कि एक स्टूडेंट को 100 में 101 अंक मिले हैं. कॉपी दोबारा जांची तो टोटल मार्क्स 90 आए. इस तकनीकी खामी की वजह से उस स्टूडेंट को 11 नंबर ज्यादा मिल गए थे.'