आज भले ही बिकिनी वर्तमान युवा पीढ़ी का फैशन स्टेटमेंट बन गया हो लेकिन कभी यह क्रांति सरीखा था. इसे किसी दौर में बदलाव का वाहक कहा जाता था. साल 1946 में 5 जुलाई को ही फ्रांसीसी डिजाइनर लुइर्स रियर्ड ने टू-पीस स्विमसू़ट पेश किया था. जिसे बाद में बिकिनी का नाम मिला.
1. शोगर्ल मिशेलिन बर्नारदिनी ने पेरिस के पिसीन मॉलिटोर में नए फैशन के लिए मॉडलिंग की, इसकी वजह से शहर भर में जैसे तूफान आ गया.
2. 'बिकिनी' शब्द प्रशांत महासागर में बिकनी एटॉल के करीब हुए परमाणु बम परीक्षण से आया.
3. डिजाइनर दूसरी वर्ल्ड वॉर के बाद लोगों की आजाद ख्याली का अक्स दिखाना चाहते थे, सो बिकनी अस्तित्व में आई.
4. सन् 1960 के दशक में आए गीत "Itsy Bitsy Teenie Weenie Yellow Polka-Dot Bikini"ने अमेरिका में बिकिनी की दीवानगी बढ़ा दी.
5. शर्मिला टैगोर पहली भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने 1967 में आई फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में स्क्रीन पर पहली बार बिकिनी पहनी.