scorecardresearch
 

DU: मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए कब से शुरू होंगे एंट्रेंस?

जानें DU में मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए कब से शुरू होंगे एंट्रेंस एग्जाम...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है. जहां डीयू में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 जून तक चलेंगे वहीं एंट्रेंस एग्जाम 17 जून से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही. आपको बता दें, इस साल डीयू 12 कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाएगा. जिसमें 9 कोर्सेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (ऑनलाइन एंट्रेंस) होंगे और 3 अंडर-ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स.

ये हैं 3 अंडर-ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्स

- बीए ऑनर्स बिजनेस इकनॉमिक्स (बीबीई)

- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)

- बैचलर ऑफ बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (बीबीएएफईए)

इन कोर्सेज के लिए जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAT) होता है. इस बार JAT का एग्जाम 17 जून को है.

ये हैं 9 अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज

-बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)

-बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)

-बीए (ऑनर्स)

-बिजनेस इकोनॉमिक्स

खुशखबरी: IIT में इस साल लड़कियों के लिए 779 सीटें होंगी रिजर्व, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

-बीए (ऑनर्स) ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस

-बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन

-बैचलर ऑफ साइंस फिजिकल एजुकेशन

-हेल्थ एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स

-बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एवं मास मीडिया

-बीटेक (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथेमेटिकल इनोवेशन)

-बीए (ऑनर्स) म्यूजिक

इस बार यूनिवर्सिटी ने सभी पीजी, एंट्रेंस बेस्ड यूजी, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम के लिए 18 शहरों में एंट्रेंस का मोड ऑनलाइन तय किया है. बता दें कि डीयू में पीजी के 70 से ज्यादा प्रोग्राम के लिए 9600 से ज्यादा सीटें हैं. पिछले साल इसके लिए करीब 85000 आवेदन किए जाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement