scorecardresearch
 

भारतीय मूल की नेओमी को White House में अहम जिम्मेदारी मिली

भारतीय मूल की नेओमी राव को व्हाइट हाउस में अहम जिम्मेदारी के लिए चुना गया है. जानिये कौन हैं नेओमी और क्या होगी अब उनकी जिम्मेदारी...

Advertisement
X
नेओमी राव
नेओमी राव

Advertisement

अमेरिकी सीनेट ने व्हाइट हाउस के नियामक मामलों और सूचना कार्यालय के प्रमुख के रूप में भारतीय मूल की अमेरिकी वकील नेओमी राव के नाम को मंजूरी प्रदान कर दी है.

किताब में रोजे को बताया उल्टी-दस्त वाला 'संक्रामक रोग', मच गया बवाल

सीनेट ने सूचना और नियामक मामलों (ओआईआरए) के कार्यालय प्रमुख के रूप में नेओमी के नाम को 54-41 मतों से मंजूरी दी. ज्यादातर सीनेट सदस्यों ने पार्टी लाइन पर मतदान किया. इस पद के प्रमुख के रूप में वह व्हाइट हाउस कार्यालय के नियमों की देखरेख करेंगी. नेओमी 44 कंजरवेटिव सुप्रीम कोर्ट जज क्लेरेंस थॉमस की पूर्व क्लर्क थी. सीनेटे ने मत विभाजन के जरिए नेओमी के नाम पर मुहर लगा दी. अमेरिका के वरिष्ठ सांसदों ने राव की नियुक्ति का स्वागत किया है.

मुंबई के स्कूलों का ऐलान- चीन में बने समान का नहीं करेंगे इस्तेमाल

Advertisement

जानिये कौन हैं नेओमी राव

- नेओमी राव भारतीय मूल की अमेरिकी वकील और शिक्षाविद हैं.

- येल यूनिवर्सिटी से एथि‍क्स, पोलिटिक्स, अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में उच्चतम डिस्ट‍िंगशन के साथ ग्रेजुएशन करने के बाद नेआमी ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो लॉ स्कूल से जुड़ गईं.

IIT की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, टॉप 100 को चाहिए IIT Bombay में एडमिशन

- नेओमी ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के लिए भी काम किया है.

- नेओमी ने पब्ल‍िक इंटरनेशनल लॉ में प्रैक्ट‍िस की है.

- George Mason University School of Law में भी उन्होंने काम किया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement