scorecardresearch
 

जानिए क्यों नहीं शुरू हुए DU के 9 एंट्रेंस बेस्ड कोर्स में दाखिले...

डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की रेस शुरू हो चुकी है, लेकिन एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अब तक डीयू ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की रेस शुरू हो चुकी है, लेकिन एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अब तक डीयू ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. हालात ये हैं कि बीएमएस, बीबीई जैसे 9 एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेज के लिए दाखिला अब तक शुरू नहीं हुआ है.

डीयू में दाखिला लेने की चाहत खुशी को पटना से दिल्ली खींच लाई. खुशी बीबीई में दाखिला लेना चाहती हैं, लेकिन डीयू के वेबसाइट पर बीबीई कोर्स से जुड़ी दाखिले की जानकारी नहीं होने पर खुशी को कैंपस आना पड़ा. दरअसल डीयू पहले 31 मई को एंट्रेंस कोर्स के लिए तारीख का ऐलान करने वाला था, लेकिन अब तक एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेज के लिए दाखिला शुरू नहीं हुआ है. लिहाजा खुशी की तरह कई और छात्र जो डीयू के एंट्रेंस बेस्ड कोर्स में दाखिला लेना चाहते है, वो भी जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं.

Advertisement

डीयू अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए मेरिट बेस्ड कोर्सेस के अलावा 9 कोर्सेस के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है. इनमें बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बीए (ऑनर्स), बिजनेस इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस, बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, बैचलर ऑफ साइंस फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स, बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एवं मास मीडिया, बीटेक (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथेमेटिकल इनोवेशन, बीए (ऑनर्स) म्यूजिक कोर्स शामिल हैं. लेकिन डीयू ने अब तक इन कोर्सेज के लिए न तो कोई गाइडलाइन जारी की है, न ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हुआ है. हालात ये हैं कि एग्जाम ऑनलाइन होंगे या ऑफलाइन इस पर भी डीयू अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है.

एडमिशन विभाग के संयोजक मनोज खन्ना के मुताबिक डीयू पीजी कोर्सेज के एंट्रेंस टेस्ट की तर्ज पर यूजी के 9 कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन कन्डक्ट करने की तैयारी में था, लेकिन एबीवीपी के विरोध के बाद डीयू ने पीजी दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट ऑफलाइन करने का फैसला किया. ऐसे में अब यूजी के एंट्रेंस बेस्ड कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट ऑनलाइन होंगे या ऑफलाइन इस पर एडमिशन कमिटी विचार कर रहा है.

आपको बता दें कि एंट्रेंस टेस्ट दो चरणों मे आयोजित किया जाता है, जिसमें पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है, और दूसरा ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का. डीयू प्रशासन के मुताबिक एंट्रेंस टेस्ट और बारहवीं के नतीजों में किसे कितना वेटेज दिया जाएगा, इस पर भी आखिरी फैसला होना बाकी है. हालांकि इस साल ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू को बहुत कम वेटेज मिलने की संभावना है. यानी कि छात्रों का दाखिला लिखित परीक्षा और बारहवीं के नतीजों को दिए जाने वाले वेटेज के आधार पर होगा.

Advertisement
Advertisement