scorecardresearch
 

#Eid मुबारक: जानिये, क्यों मनाई जाती है ईद, कैसे हुई शुरुआत

आज ईद है. जानिये क्यों मनाई जाती है ईद और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत...

Advertisement
X
ईद पर नमाज पढ़ता बच्चा
ईद पर नमाज पढ़ता बच्चा

Advertisement

आज ईद है और इस मौके पर सभी को ईद मुबारक. रमजान के 30 रोजों के बाद चांद देखकर ईद मनाई जाती है. इसे लोग ईद-उल-फित्र भी कहते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक महीने रोजों के बाद ईद का त्यौहार क्यों मनाया जाता है. दरअसल, इसके पीछे एक लंबी कहानी है. पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में विजय प्राप्त की थी. उनके विजयी होने की खुशी में ही यह त्यौहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि 624 ईस्वी में पहला ईद-उल-फित्र मनाया गया था.

भीड़ द्वारा हत्याओं से गुस्से में मुस्लिम, काली पट्टी बांधकर अता करेंगे ईद की नमाज

दो ईद
इस्लामिक कैलेंडर में दो ईद मनाई जाती हैं. दूसरी ईद जो ईद-उल-जुहा या बकरीद के नाम से भी जानी जाती है. ईद-उल-फित्र का यह त्यौहार रमजान का चांद डूबने और ईद का चांद नजर आने पर इस्लामिक महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है.

Advertisement

दान देने का रिवाज
इस्लाम को मानने वाले का फर्ज होता है कि अपनी हैसियत के हिसाब से इस दिन जरूरतमंदों को दान दें. इस दान को इस्लाम में जकात और फितरा भी कहा जाता है.

आज देशभर में मनाई जा रही है ईद

अल्‍लाह की रहमत
ईद के त्‍योहार पर लोग ईदगाह में नमाज पढ़ने जाते हैं. इसके बाद एक दूसरे के गले मिलते हैं और ईद मुबारक बोलते हैं. इतना ही नहीं सब लोग साथ में मिलकर खाना भी खाते हैं. कहा जाता है कि आपसी प्रेम व भाईचारे को अपनाने वालों पर अल्‍लाह की रहमत बरसती है.

Advertisement
Advertisement