scorecardresearch
 

जानें क्यों 15 अगस्‍त की बजाय 14 को स्‍वतंत्रता दिवस मनाने लगा पाकिस्‍तान

भारत और पाकिस्‍तान का बंटवारा 15 अगस्‍त 1947 की मध्‍यरात्रि को हुआ था. लेकिन पाकिस्तान आजादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है. जानें क्या है वजह?

Advertisement
X
Pakistan 70th Independence Day
Pakistan 70th Independence Day

Advertisement

आज पाकिस्तान अपना 70वां स्वंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त, 1947 भारतीय इतिहास की वो तारीख है जब हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था. वहीं इसी दिन पाकिस्तान को भी आजादी मिली थी. लेकिन 15 अगस्त के बावजूद पाकिस्तान अपनी आजादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है.

आजादी के जश्‍न में शामिल नहीं थे महात्‍मा गांधी, देखें RARE PHOTOS

पाकिस्तान का आजादी का जश्न 15 अगस्त की बजाए 14 अगस्त को मनाए जाने के पीछे एक कारण छुपा है. दरअसल, हुआ यूं था कि पाकिस्तान के रूप में एक अलग राष्ट्र की स्वीकृति 14 अगस्त को हो गई थी.  इसी दिन ही ब्रिटिश लॉर्ड माउंटबेटेन ने पाक को स्वत्रंत राष्ट्र का दर्जा देकर सत्ता सौंपी थी. 

साल 1948 में पाकिस्तान में आजादी की तारीख को 14 अगस्त कर दिया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि उस दिन रमजान का 27वां दिन था. जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार खास और पवित्र दिन माना जाता है.

Advertisement

... हिंदुस्तान से अलग होकर जब आजाद हुआ पाकिस्तान

इसलिए पाकिस्तान ने अपना आजादी का जश्न हर साल 14 अगस्त को ही पाकिस्तान स्वत्रंता दिवस मनाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1948 में पाकिस्तान ने जो पहला डाक टिकट जारी किया उसमें आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 ही दर्ज है.

इन विज्ञापनों से लाइमलाइट में आए थे प्रसून, अभी इस कंपनी के CEO हैं

वहीं पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने 15 अगस्‍त को ही पाकिस्‍तान के जन्‍म की घोषणा की थी. बतादें इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान एक ही दिन आजाद हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement