scorecardresearch
 

ब्रिटेन का प्रधानमंत्री जो हिन्दुस्तानी अखबार का संवाददाता था...

ब्रिटेन का प्रधानमंत्री जिसने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निर्णायक भूमिका अदा की. कभी हिन्दुस्तान के अखबार के लिए बतौर संवाददाता लिखने वाले विंस्टन चर्चिल साल 1874 में 30 नवंबर के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Winston Churchill
Winston Churchill

Advertisement

विंस्टन चर्चिल को दुनिया एक बेहतरीन राजनेता के अलावा एक सफल साहित्यकार के तौर पर भी जानती है. जिसने भारत के पायनियर अखबार में बतौर संवाददाता अपनी सेवा दी. वे साल 1874 में 30 नवंबर के रोज ही पैदा हुए थे और दुसरे विश्व युद्ध के दौरान शानदार नेतृत्व के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.

1. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री और रणनीतिकार की भूमिका को बखूबी निभाया.

2. वे नौजवान सैन्य अधिकारी के तौर पर अंग्रेज शासित भारत में भी रहे.

3. वे बोअर युद्ध के दौरान भारत के पायनियर अखबार के लिए बतौर युद्ध संवाददाता लिखते रहे. उन्होंने कई शानदार रिपोर्ट भी लिखे.

4. चर्चिल को अपने भाषण के दौरान हकलाने की परेशानी थी. उनके कई भाषणों के रिकॉर्ड इस बात की पुष्टि करते हैं.

Advertisement

5. वे एक सफल राजनेता होने के साथ-साथ साहित्यकार भी थे. उन्हें साल 1953 में उनके जीवनपर्यंत साहित्यिक काम के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा वे 8 लोगों में ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्हें अमरीका की मानद नागरिकता दी गई थी.

 

Advertisement
Advertisement