कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट आई थी कि इंजीनियरिंग कोर्स करने के बावजूद भी काफी युवा बेरोजगार हैं. उन्हें जॉब मिलने में मुश्किल हो रही है. इस समस्या का सॉल्यूशन निकालते हुए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए एक अहम फैसला लिया है.
बोर्ड एग्जाम्स में पास होने की 100% गारंटी देता है ये चमत्कारी पेन!
अब जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उन्हें तब तक डिग्री नहीं दी जाएगी जब तक वह इंटर्नशिप पूरी नहीं कर लेते. कहा जा रहा है कि इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के लिए ये फैसला लेने का मकसद है कि उन्हें मार्केट में काम करने के लायक बनाया जाए, वे इंडस्ट्री को समझें कि वहां काम करने का तरीका कैसा है.
CBSE ने छठी से नौवीं का परीक्षा पैटर्न बदला, अब दो बार होगा एग्जाम
HRD मिनिस्ट्री के अधिकारियों के साथ इसे जल्द ही लागू करने की प्लांनिंग चल रही है. साथ ही HRD मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि स्टूडेंट्स को आसानी से इंटर्नशिप मिल जाए, इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज कई कंपनियों को निमंत्रण भेजेंगे.