scorecardresearch
 

पोस्‍ट ग्रेजुएट, एमफिल पाठ्यक्रमों में लड़कों से आगे लड़कियां

हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि देश में स्नातकोत्तर, एमफिल तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले अधिक है.

Advertisement
X
students
students

Advertisement

देश में स्नातकोत्तर, एमफिल तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले अधिक है, हालांकि स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में लड़कों की तादाद ज्यादा है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षा को लेकर कराए गए एक सर्वेक्षण में ये तथ्य सामने आए हैं. अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण-2014-15 (अंतरिम) में कहा गया है कि ग्रेजुएट के स्तर पर देश में 53 फीसदी लड़के और 47 फीसदी लड़कियां हैं. बहरहाल, यह अनुपात पोस्‍टग्रेजुएट के स्तर पर बदल जाता है. देश में पोस्‍टग्रेजुएट के स्तर पर लड़कियों की तादाद 51 फीसदी और लड़कों की तादाद 49 फीसदी है.

जब बात पीएचडी में दाखिले की आती है तो यहां लड़के आगे दिखाई देते हैं . इस सर्वेक्षण के अनुसार पीएचडी में लड़कों की तादाद 60 फीसदी और लड़कियों की 40 फीसदी है. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में यह अंतर और भी बढ़ जाता है जहां लड़कों की संख्या 72 फीसदी और लड़कियों की संख्या सिर्फ 28 फीसदी है. सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले अधिक है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि उच्च शिक्षा में कुल विद्याथियों की संख्या 3.33 करोड़ है जिनमें 1.79 करोड़ लड़के और 1.54 करोड़ लड़कियां हैं.

Advertisement
Advertisement