scorecardresearch
 

पीएचडी, एमफिल पूरा करने के लिए छात्राओं को अधिक समय मिलेगा: स्मृति ईरानी

महिलाओं और अलग तौर पर सक्षम विद्यार्थियों को एमफिल एवं पीएचडी पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा.

Advertisement
X
Smriti Irani,  Minister of Human Resource Development
Smriti Irani, Minister of Human Resource Development

Advertisement

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं और अलग तौर पर सक्षम विद्यार्थियों को एमफिल एवं पीएचडी पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा ताकि शैक्षणिक क्षेत्र में उनके प्रवेश को बढ़ावा मिल सके.

देश के भीतर के संस्थानों की रैकिंग जारी करने के कार्यक्रम में स्मृति ने कहा कि उच्च शिक्षा में बड़ी संख्या में महिलाएं दाखिला लेती हैं लेकिन वे बड़ी संख्या में कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षक के तौर पर नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने यूजीसी से आग्रह किया है कि वह नियमों मैं ढील दे ताकि महिलाओं को एमफिल एवं पीएचडी अति सक्रियता से पूरी करने का मौका मिल सकें.

मंत्री ने कहा, एमफिल को लेकर हमने दो साल की अवधि को तीन साल के लिए कर दिया है तथा पीएचडी के लिए अवधि को छह की बजाय आठ साल करने की उम्मीद कर रहे हैं. स्मृति ने यह भी कहा कि छात्राओं को 240 दिनों का मातृत्व अवकाश भी मिलेगा तथा यह समय अध्ययन की पूरी अवधि से अलग होगा.

Advertisement
Advertisement