वैसे तो दुनिया के अधिकांश देशों में अंग्रेजी बोली और समझी जाती है लेकिन यूरोपियन देशों में जर्मन और फ्रेंच का बोलबाला है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आप कभी भी यूरोप का टूर करेंगे, जो कि भारत के अधिकतर युवाओं का कहा-अनकहा सपना है तो पहले से ही कुछ ऐसे शब्दों के मायने जान लें जिन्हें जर्मनी के भीतर भूल कर भी नहीं बोलना है.
1. Rat :- अंग्रेजी मतलब - चीजें कतरने वाला एक जानवर जिसे हिन्दी में चूहा कहते हैं.
जर्मन मतलब- सलाह देना या मन्त्रणा करना
2. Bald :- अंग्रेजी मतलब - जब किसी शख्स के सिर पर बाल नहीं होते, इसे हिन्दी में टकला कहते हैं.
जर्मन मतलब- जल्दी या जल्दबाजी में...
3. Hell :- अंग्रेजी मतलब - अलग-अलग धर्मों में एक ऐसे जगह की कल्पना जहां गलत करने वालों को भेजा जाता है. हिन्दी में नर्क.
जर्मन मतलब- चमकदार, प्रकाशमय, समझदारी
4. Gift :- अंग्रेजी मतलब - राजी-खुशी से किसी को बिना पैसे लिए दी जाने वाली चीजें, हिन्दी में उपहार.
जर्मन मतलब- जहर, विष या किसी भी तरह का विषैला पदार्थ
5. Handy :- अंग्रेजी मतलब - जिस किसी वस्तु को इस्तेमाल करने में आसानी हो,
जर्मन मतलब- सेल फोन या मोबाइल
6. Tote :- अंग्रेजी मतलब - एक बड़ा बैग जिसे कई सामानों को ढोने में इस्तेमाल किया जाता है, हिन्दी में झोला.
जर्मन मतलब- मृत
7. Angel :- अंग्रेजी मतलब - ईश्वर का संदेशवाहक, आध्यात्मिक शख्सियत जिसे लोग अपने संदेश पठाते हैं.
जर्मन मतलब- मछली पकड़ने वाली रॉड
8. Cutter :- अंग्रेजी मतलब - कोई व्यक्ति या चीज जिससे कोई चीज काटी जा सके
जर्मन मतलब- संपादक
9. Fast :- अंग्रेजी मतलब - तेज या अधिक रफ्तार से चलना या दौड़ना
जर्मन मतलब- लगभग, नजदीक या पास में होना
10. List :- अंग्रेजी मतलब - किन्हीं भी चीजों व सामान को किसी कागज या डिवाइस पर सिलसिलेवार ढंग से एक के नीचे एक करके लिखना. हिन्दी में सूची
जर्मन मतलब- चालाक, शातिर व मक्कार