scorecardresearch
 

विश्व बैंक ने नेपाल में 6.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की शिक्षा मदद को दी मंजूरी

विश्व बैंक ने नेपाल में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए 6.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता को मंजूरी दे दी है, ताकि देश की मानव संसाधन की जरूरतों को पूरा करने में मदद हो सके. इस परियोजना से 150 सरकारी कॉलेजों के 500,000 छात्रों को लाभांवित करेगी.

Advertisement
X
World Bank logo
World Bank logo

विश्व बैंक ने नेपाल में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए 6.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता को मंजूरी दे दी है, ताकि देश की मानव संसाधन की जरूरतों को पूरा करने में मदद हो सके. इस परियोजना का लाभ 150 सरकारी कॉलेजों के 500,000 स्‍टूडेंट्स को मिलेगा.

Advertisement

परियोजना का मकसद चुनिंदा संस्थानों में हायर एजुकेशन में क्वॉलिटी को बढ़ाना और वहां मौजूद सुविधाओं में सुधारों का समर्थन करना है. इसके जरिए  शिक्षा से दूर रहे स्टूडेंट्स तक शिक्षा की बेहतर पहुंच बनाना है.

विश्व बैंक के नेपाल के लिए प्रबंधक ताकुया कमाता ने कहा, ‘मानव पूंजी में निवेश करना नेपाल के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना हायर एजुकेशन में बुनियादी संस्थागत सुधार में मदद करेगी जिसमें ऐसे बैकग्राउंड  वाले ग्रेजुएट स्‍टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में मौका मिल सकेगा. जिससे वे बाजार की जरूरतों की बेहतर तरीके से समझें और उसी हिसाब से रिजल्‍ट दें सकें .

Advertisement
Advertisement