पर्यावरण हम सभी को सतर्क कर रहा है कि अगर हमने पर्यावरण का सोच-समझकर इस्तेमाल नहीं किया तो हमारे पास कुछ भी नहीं बचेगा. इसी को देखते हुए यूएनईपी ने कुछ सुझाव भी दिए हैं जो दुनिया को बचाने में हमारी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं पर्यावरण से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में जो हमें चेतावनी दे रहे हैं.
1. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की रिपोर्ट की मानें तो भारत की गंगा और यमुना नदियों को दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित नदियों में शुमार किया गया है.
2. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में अकेले 13 शहर सिर्फ भारत में हैं.
3. अगर एक टन कागज को रिसाइकल किया जाए तो 20 पेड़ों और 7000 गेलन पानी को बचाया जा सकता है. यही नहीं इससे जो बिजली बचेगी उससे 6 महीने तक घर को रोशन किया जा सकता है.
4. आपको शायद पता नहीं होगा कि जंक मेल इंडस्ट्री करीब हर साल 100 मिलियन पेड़ों को काटती है.
5. ई फाइलिंग और बिना पेपर के काम करने से हम लोग 1.4 ट्रिलियन पाउंड पेपर और 72800 पेड़ बचा सकते हैं.
6. क्या आप जानते हैं कि जो टॉयलेट पेपर हम इस्तेमाल करते हैं उसके लिए हर साल करीब 27,000 पेड़ काटे जाते हैं.
7. कागजों को सिर्फ 6 बार ही रिसाइकिल किया जा सकता है. इसके बाद उस कागज का फाइबर काफी कमजोर हो जाता है.
8. अगर आप घर पर खाना बनाएंगे तो प्लास्टिक का कचरा कम होगा और 260 प्रजातियों की जान बच सकती है.
9. आप नहीं जानते होंगे कि दुनिया में हर साल 1.3 अरब टन खाना बेकार जाता है. एक अरब लोग कुपोषित और एक अरब लोग भूखे रह जाते हैं.
10. भारत हर साल प्रदूषण की वजह से करीब दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठा रहा है.