आज विश्व कविता दिवस है. कवियों और कविता की सृजनात्मक महिमा को सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. यूनेस्को ने साल 1999 में 21 मार्च को कविता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. इस मौके पर साहित्य जगत से जुड़े लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं और कई लोग अपने पंसदीदा कवि की कविता को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. यूनेस्को ने भी कविता दिवस को लेकर ट्वीट किया है.
21 March is #WorldPoetryDay!
Let's celebrate #poetry's power to shake us from everyday life!
📝 https://t.co/ygsuIzTfzC pic.twitter.com/nP8U9PrAUD
— UNESCO (@UNESCO) March 21, 2018
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी कविता दिवस पर एक कविता पोस्ट की है. उन्होंने यह कविता भी कविता दिवस को जोड़कर ही लिखी है. उन्होंने लिखा है 'केवल एक दिवस देते हो कवि, कविता के लिए,...आश्चर्य होता होगा सभी कवि दिग्गजों के लिए,... जानते नहीं हो तुम विश्व के आचरण को, जीव जीवनी, प्रति क्षण कविता होती है सर्व प्रिये!' इस मौके पर उन्होंने पिता और महान कवियों में से एक हरिवंश राय बच्चन को भी याद किया है और उनके साथ एक फोटो भी पोस्ट की है.
T 2750 - #WorldPoetryDay2018 ..
केवल एक दिवस देते हो कवि, कविता के लिए ,
आश्चर्य होता होगा सभी कवि दिग्गजों के लिए ;
जानते नहीं हो तुम विश्व के आचरण को
जीव जीवनी, प्रति क्षण कविता होती है सर्व प्रिये !
~ab
एक कवि पुत्र का विनम्र निवेदन pic.twitter.com/yWthviO3Mz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018
वहीं गायक ए आर रहमान ने भी ट्विटर पर भी एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें म्यूजिक के साथ इरशाद कामिल की कविता है. बॉलीवुड हस्ती शेखर कपूर ने भी कवियों को लेकर एक ट्वीट किया है और कई राजनेता भी कविता दिवस को लेकर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
On World Poetry Day, Irshad Kamil brings together poetry and music with #TheInkBand!
Check out their first song !! https://t.co/07nXKfNXKD
— A.R.Rahman (@arrahman) March 21, 2018
That which words cannot express. That which lies unsaid in the words of the poet. That space between a poet's lines, which fires your imagination beyond words. That which creates a yearning beyond language. Thats true poetry #WorldPoetryDay
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) March 21, 2018