आज बच्चा-बच्चा गूगल और पेप्सी का नाम जानता है, लेकिन क्या आपका पता है कि पहले इन मशहूर ब्रांड्स का नाम कुछ और था. आइए जानते हैं नाम और डिजाइन में बदलावों के साथ सफलता की सीढि़यां चढ़ते जा रहे ऐसे ही चर्चित ब्रांड्स के बैकग्राउंड के बारे में:
Best Buy: इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Best Buy को आज सारी दुनिया जानती है. 1981 में इसका नाम Sound of Music था.
GOOGLE: किसी सवाल का जवाब पाने के लिए बस एक क्लिक की दूरी पर मौजूद गूगल को पहले BackRub के नाम से जाना जाता था.
IBM: कई ऐसे ब्रांड भी है, जिन्होंने शुरुआती दौर में ब्रांड का नाम बोरिंग लगने की वजह से उसका नाम बदल दिया. इस लिस्ट में पहला नाम IBM का है जिसे पहले Computing Tabulating Recording Corporation के नाम से जाना जाता था.
Starbucks Coffee: इस नाम से आप सभी परिचित हैं, लेकिन पहले इसी ब्रांड का लंबा-चौड़ा नाम था Starbucks Coffee, Tea and Spice. कंपनी ने लंबे नाम को छोटा करने के लिए नाम छोटा कर दिया.
Apple: कंपनी ने मार्केट में अपनी पहुंच बनाने के साथ-साथ न के केवल अपने नाम में तबदीली की बल्कि लोगो में भी बदलाव किया. पहले इस कंपनी का नाम एप्पल कंप्यूटर को रखा गया था. आज इसकी सफलता का आलम ये है कि एप्पल का लोगो ही उसकी पहचान बन गया है.
Blackberry: पहले इसका नाम Research in Motion यानी RIM था. बाद में कंपनी ने अपना नाम Blackberry रख लिया.
PEPSI: 1898 में पेप्सी को पेप्सी कोला के नाम से जाना जाता था. लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए कंपनी ने अपने लोगो और नाम दोनों में कई बार बदलावा किए.
Firefox: वेब ब्राउजर फायरफॉक्स का सबसे पहला नाम फोनिक्स था, लेकिन फोनिक्स टेक्नोलॉजीज नाम से मार्केट में पहले से ही एक कंपनी मौजूद थी. ऐसे में इसका नाम बदलकर फायरबर्ड रखा गया. सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट फायरबर्ड ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. तब मोजिल्ला फाउंडेशन ने कंफ्यूजन से बचने के लिए अपने वेब ब्राउजर का नाम मोजिल्ला फायरबर्ड रख दिया. हालांकि ज्यादा दबाव के चलते 9 फरवरी 2004 को मोजिल्ला फायरबर्ड का नाम मोजिल्ला फायरफॉक्स रख दिया गया.
SONY: जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने समय के साथ अपनी नई पहचान बनाने के लिए कई बार लोगो का डिजाइन बदला.
Playboy: मशहूर मैगजीन प्लेब्वॉय का नाम स्टैग पार्टी रखने का फैसला किया गया था, लेकिन स्टैग मैगजीन की अापत्ति पर ऐसा नहीं हो सका. हालांकि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है. आज प्लेब्वॉय दुनिया भर में मशहूर है.