मिश्र से मुंबई वजन घटाने के लिए पहुंची इमान को आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वो 3 महीने मुंबई के सैफी अस्पताल में रहीं, जहां डॉ. लाकडावाला ने उनका
इलाज किया और इस दौरान बैरिएट्रिक सर्जरी के जरिये इमान का 177 किलोग्राम वजन घटाया गया.
250 किलो हुआ विश्व की सबसे मोटी महिला का वजन, पर कभी चल नहीं पाएगी!
इमान जब मुंबई लाई गईं थीं, तब उनका वजन 498 किलोग्राम था. डॉक्टरों की कोशिश के बाद इमान ने 177 किलोग्राम वजन घटा लिया है.
सर्जरी से पहले ही 100 kg घटा दुनिया की सबसे वजनी महिला का WEIGHT, अब खुद से बैठ सकती हैं
इमान का इलाज कर रहे सैफई हॉस्पिटल के डॉक्टर मुफ्फजल लकडावाला ने बताया कि इमान की हालत अब स्थिर है, जिसे देखते हुए उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
इमान का इलाज अब संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी स्थित वीपीएस बुर्जील हॉस्पिटल में किया जाएगा.
सैफी अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार इमान के इलाज में 3 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसमें 65 लाख रुपये अस्पताल को डोनेशन के रूप में मिले.
दुनिया की सबसे वजनी महिला का 5 दिनों में घटा 30 KG weight
सुषमा स्वराज ने की थी मदद
इमान पिछले लगभग 25 साल से घर से बाहर नहीं निकली थी. इलाज के लिए दुनिया भर के विकल्पों की खाक छानने के बाद भारत के डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार
किया. उन्हें भारत तक लाने के लिए कोई एयरलाइंस तैयार नहीं थी. इसके बाद डॉ. लकड़ावाला ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर मदद मांगी थी. स्वराज ने इमान को मेडिकल
वीजा दिलवाने में मदद की थी.