scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे महंगे स्कूल... जानिए इनमें क्या है खास, जिसने लाखों-करोड़ों तक पहुंचा दी फीस

अगर आपको लगता है कि भारत की पढ़ाई महंगी है तो आपको उन स्कूलों के बारे में जानना चाहिए जहां की सालभर की फीस लाखों और करोड़ों रुपये है. दुनिया के पांच सबसे महंगे स्कूल स्विट्जरलैंड में ही हैं. इन स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा है कि यहां सिर्फ अमीरों के बच्चे ही पढ़ सकते हैं. तो जानते हैं उन स्कूलों के बारे में...

Advertisement
X
दुनिया के पांच सबसे महंगे स्कूल स्विट्जरलैंड में हैं. (फोटो क्रेडिट- Alpin Beau Soleil)
दुनिया के पांच सबसे महंगे स्कूल स्विट्जरलैंड में हैं. (फोटो क्रेडिट- Alpin Beau Soleil)

स्कूलों में एडमिशन आसान नहीं होता. छोटे स्कूलों की फीस भी बहुत ज्यादा होती है. अगर हम बात करें दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों की तो आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि टॉप-5 स्कूल स्विट्जरलैंड में हैं. जहां एक साल की फीस एक करोड़ रुपये के आसपास है. आपका बच्चा वहां से क्या-क्या सीख कर बाहर निकलेगा, इसका अंदाजा आप लगा भी नहीं सकते. तो आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में...

Advertisement

1. College Alpin Beau Soleil, Switzerland

स्विट्जरलैंड का कॉलेज आल्पिन ब्यू सोलेल दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है. ये एक बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी स्थापना 1910 में हुई थी. 

इस स्कूल में 11 से 18 साल की उम्र के छात्र ही पढ़ते हैं. दावा है कि यहां 50 से ज्यादा देशों के बच्चे पढ़ते हैं. इस स्कूल में सिर्फ 280 छात्र ही हैं.

स्कूल में सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, इसलिए यहां टीचर्स भी ज्यादा है. यहां चार बच्चों पर एक टीचर है. 

College Alpin Beau Soleil, Switzerland (Credit- beausoleil.ch)

स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, छात्रों को दुनियाभर में एजुकेशन ट्रिप पर ले जाया जाता है. यहां रिवर राफ्टिंग, स्काई डाइविंग, पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज कराई जाती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल की एक साल की फीस 1.60 लाख डॉलर है. यानी, 1.30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा. इतना ही नहीं, स्कूल की यूनिफॉर्म की कीमत ही पांच लाख रुपये से ज्यादा है. 

Advertisement

2. Institut Le Rosey, Rolle, Switzerland Read

स्विट्जरलैंड के रोले शहर में इंस्टीट्यू ली रोजी स्कूल है. ये एक बोर्डिंग स्कूल है. ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा स्कूल है.

इसकी स्थापना 1880 में हुई थी. इस स्कूल को 'राजाओं का स्कूल' भी कहा जाता है. इसी स्कूल से बेल्जियम, स्पेन, इजिप्ट, ईरान जैसे देशों के राजाओं ने पढ़ाई की है. 

Institut Le Rosey (Credit- rosey.ch)

ये स्कूल 28 हेक्टेयर में बना हुआ है. इसमें एक 38 फीट की याच भी है. इसमें 53 क्लासरूम और 8 लैब हैं. 82 फीट का स्विमिंग पूल है. 30 घोड़े हैं. 

इस स्कूल की सालभर की फीस 1.32 लाख डॉलर यानी 1.07 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. स्कूल में 7 से 18 साल के छात्रों का एडमिशन होता है. यहां करीब 400 छात्र और 150 टीचर्स हैं. एक क्लासरूम में 20 से भी स्टूडेंट्स होते हैं.

3. Aiglon College, Villars-sur-Ollon, Switzerland

इस स्कूल को 1949 में ब्रिटिश आर्किटेक्ट जॉन सी. कॉर्लेट ने स्थापित किया था. कॉर्लेट टीचर भी रह चुके थे. 

इस स्कूल में 65 से ज्यादा देशों के छात्र पढ़ाई करते हैं. स्कूल में 85 फीसदी छात्र बोर्डिंग में ही रहते हैं. स्कूल में 422 छात्र और 131 टीचर्स हैं. यानी हर तीन छात्र पर एक टीचर.

Advertisement

हर वीकेंड पर छात्रों को आउटडोर एक्टिविटी के लिए ले जाया जाता है. यहां पढ़ने वाले हर स्टूडेंट को आउटडोर एडवेंचरस इवेंट में भाग लेना जरूरी है, जिसमें हाइकिंग, कैम्पिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग शामिल हैं.

इस स्कूल की एक साल की फीस 1.20 लाख डॉलर यानी करीब 98 लाख रुपये है. स्कूल का कैम्पस 60 हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसमें 40 से ज्यादा इमारतें हैं.

4. St George's International School, Switzerland

स्विट्जरलैंड के मोंट्रेक्स शहर में 1927 में सेंट जॉर्ज स्कूल की स्थापना की गई थी. इस स्कूल में 18 महीने से लेकर 18 साल तक के छात्रों का एडमिशन होता है. हालांकि, 11 साल की उम्र के बाद ही बोर्डिंग में रखा जाता है. 

स्कूल का कैम्पस 45 हजार वर्ग मीटर के दायरे में फैला हुआ है. स्कूल में 60 से ज्यादा देशों के लगभग 400 छात्र पढ़ाई करते हैं. बोर्डिंग में लगभग 100 छात्र रहते हैं. स्कूल में हॉल, थियेटर, म्यूजिक और डांस स्टूडियो जैसी सुविधाएं भी हैं.

St George's International School (Credit- stgeorges.ch)

इस स्कूल की फीस 1.18 लाख डॉलर यानी 96 लाख रुपये है. इसमें अभी एडमिशन फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट की रकम शामिल नहीं है. 

5. Leysin American School, Switzerland

लेसिन अमेरिकन स्कूल स्विट्जरलैंड के लेसिन में स्थित है. इसकी स्थापना 1961 में हुई थी. ये पहाड़ी इलाका है. इस स्कूल में डिप्लोमा कोर्सेस भी कराए जाते हैं.

Advertisement

इस स्कूल की सालभर की फीस 1.16 लाख डॉलर यानी करीब 95 लाख रुपये है. इसके अलावा साढ़े 8 लाख रुपये से ज्यादा बच्चे के पर्सनल अकाउंट में भी जमा कराने पड़ते हैं.

स्कूल की तरफ से हर साल छात्रों को कई बार एजुकेशन ट्रिप पर ले जाया जाता है. इसके अलावा वीकेंड पर भी यूरोपीय देश या दूसरे देशों में घुमाने के लिए लेकर जाया जाता है.

स्कूल में क्लासेस और जेंडर के हिसाब से अलग-अलग 8 हॉस्टल बने हैं. यानी, एक ही क्लास के सारे छात्र एक ही हॉस्टल में रहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement