scorecardresearch
 

UPSSSC एडमिट कार्ड पर गलत पता छपने पर छात्रों में गुस्सा

UPSSSC द्वारा आयोजित अमीन एग्जाम के एडमिट कार्ड पर गलत स्कूल का पता छप गया था. करीब 300 छात्र परीक्षा से रह गए वंचित.नाराज छात्रों ने कमीशन के खिलाफ किया प्रदर्शन.

Advertisement
X
UPSSSC
UPSSSC

Advertisement

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC)ने अमीन एग्जाम के एडमिट कार्ड में एग्जामिनेशन सेंटर का गलत पता छाप दिया था. इससे नाराज होकर करीब 300 उम्मीदवारों ने नवाबगंज में हंगामा कर दिया.

समस्या क्या थी?

बहुत से उम्मीदवार जब नवाबगंज के गुलाब राव मेमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल एग्जाम देने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यह सेंटर तो एग्जाम के लिए तैयार ही नहीं है. दरअसल दो स्कूलों का नाम एक ही है लेकिन एडमिट कार्ड पर गलती से नवाबगंज वाले स्कूल का पता दिया हुआ था.

गाजियाबाद से आए एक उम्मीदवार नगेंद्र सिंह ने कहा, 'हम सुबह 8 बजे यहां आ गए थे. यहां आ कर देखा तो पता चला कि इस सेंटर में एग्जाम ही नहीं है. हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि आगे क्या करना है.'

Advertisement

कमीशन ने क्या कदम उठाए:

एसडीएम अर्चना द्रिवेदी ने कहा, 'परीक्षार्थियों के लिए एक बार फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. दरअसल एक ही नाम के दो स्कूल हैं. एक बरेली में है और दूसरा नवाबगंज में है. एग्जाम बरेली वाले स्कूल में होना था लेकिन एडमिट कार्ड पर तकनीकी खराबी के कारण नवाबगंज वाले स्कूल का पता छप गया था.'

Advertisement
Advertisement