scorecardresearch
 

IIT और IIM से पढ़ाई कर चुके हैं Xiaomi के नये ग्‍लोबल वाइस प्रेसिडेंट

शाओमी के नये ग्‍लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन के बारे में जानें...

Advertisement
X
मनु कुमार जैन
मनु कुमार जैन

Advertisement

चीन की टेक्नोलॉजी दिग्गज Xiaomi ने भारत के मनु कुमार जैन को कंपनी का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया है. इससे पहले वो Xiaomi India के कंट्री हेड थे.

शाओमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मनु जैन को बधाई देते हुए लिखा है, ‘मनु कुमार जैन को पूरी शाओमी फैमिली की तरफ बधाई.’

 नंबर 1 बनना है तो जानिए दीपिका पादुकोण का सक्‍सेस सीक्रेट

जानिये मनु कुमार जैन के बारे में...

- मनु का जन्‍म मेरठ में हुआ.

जानिए कैसे थे बचपन में नरेंद्र मोदी, बनने वाले थे मगरमच्छ का श‍िकार

- उन्‍होंने आईआईटी दिल्‍ली और आईआईएम कोलकाता से पढ़ाई की.

- मनु ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐसी कंपनी से की थी, जो इंवेस्‍टमेंट बैंक के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है.

Advertisement

- मनु Jabong जैसी ऑनलाइन रीटेलर कंपनी के को-फाउंडर भी बनें.

- मनु सुबह 5 बजे उठते हैं और वो ऑफिस का काम जल्‍दी खत्‍म कर घर भी समय से पहुंच जाते हैं ताकि अपनी परिवार और बच्‍चे के साथ थोड़ा वक्‍त गुजार सकें.

इंद्रा नूयी की सफलता आपको भी दे सकती है प्रेरणा...

- हालांकि मनु को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है, पर छुट्टी वाले दिन मनु और उनकी पत्‍नी ऐसे लोगों से मुलाकात करते हैं, जिनसे मिले बहुत दिन हो गए.

- मनु कुमार जैन ने जून 2014 में शाओमी ज्वॉइन किया था और तब से अब तक कंपनी ने भारत में काफी कमाई की है और पॉपुलर भी हुई है.

- बता दें कि पिछले साल शाओमी ने भारत में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बिक्री की. चीन के बाद भारत, शाओमी का सबसे बड़ा बाजार है.

Advertisement
Advertisement