scorecardresearch
 

मरने के बाद याकूब मेमन को IGNOU ने दी डिग्री

IGNOU ने शनिवार को अायोजित 28वें दीक्षांत समारोह में 1.92 लाख स्‍टूडेंट्स को डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दिए. इन सम्‍मानित स्‍टूडेंट्स की सूची में एक नाम हाल ही में फांसी दिए गए मुंबई ब्‍लास्‍ट के दोषी याकूब मेमन का भी है.

Advertisement
X
IGNOU logo - Yakub Memon
IGNOU logo - Yakub Memon

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने शनिवार को अायोजित 28वें दीक्षांत समारोह में 1.92 लाख स्‍टूडेंट्स को डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दिए. इन सम्‍मानित स्‍टूडेंट्स की सूची में एक नाम हाल ही में फांसी दिए गए मुंबई ब्‍लास्‍ट के दोषी याकूब मेमन का भी है.

Advertisement

याकूब ने इग्‍नू ओपन यूनिवर्सिटी के नागपुर सेंटर से पढ़ाई की थी. सूत्रों के मुताबिक याकूब के परिवार से दीक्षांत समारोह में कोई भी सदस्‍य उसकी डिग्री लेने नहीं पहुंचा, जिस वजह से डिग्रियों को डाक माध्‍यम से परिवार को भेज दिया गया है.

चार्टटेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर चुके याकूब ने 2014 में पॉलिटकल साइंस और 2013 में अंगेजी में इग्‍नू से एमए किया था.

बताते चलें कि 30 जुलाई को याकूब मेमन को 22 साल बाद सुबह 6.30 बजे फांसी दे दी गई थी. सुबह 7.01 बजे याकूब को मृत घोषि‍त कर दिया गया था. उसका उसके परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने मुंबई ले जाकर उसे सुपर्द-ए-खाक किया था.

Advertisement
Advertisement