राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि छात्रों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से रूबरू कराने के लिए स्कूलों में पहले पीरियड में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह कदम राज्य सरकार द्वारा योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने के प्रयासों के लिए उठाया गया है.
विज ने कहा कि स्कूलों में पहले पीरियड में योग प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाएं जाएंगे. पानीपत के पास दिकाडला में ‘आचार्यकुलम’ स्कूल के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 6,500 गांवों में ‘योगशाला’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है. सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहले पीरियड में योग शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाए जाएंगे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और राज्य सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है.
INPUT: भाषा