उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना अगला CM मिल गया है. भगवा वस्त्र धारण करने वाले योगी आदित्यनाथ को देखकर शायद आप इस बात का अंदाजा कभी नहीं लगा पाएंगे कि ईश्वर के अस्तित्व में अटूट भरोसा रखने वाले और हिंदूत्व की बात करने वाले योगी दरअसल, पढ़ाई में बेहद होशियार हैं. मैथ्स से ग्रेजुएट योगी आदित्यनाथ ने भले ही अपना स्ट्रीम बदल लिया हो, पर अब भी राजनीति का जोड़ घटाव में वो बेमिसाल हैं.
उनकी शुरुआती शिक्षा प्राथमिक विध्यालय ठंगर में हुई थी और इसके बाद योगी ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की.
हालांकि कॉलेज के दिनों में तब उन्हें लोग योगी आदित्यनाथ के नाम से नहीं जानते थे. उनका असली नाम है अजय सिंह बिष्ट.
कॉलेज में अजय अपनी कक्षा के सबसे होशियार छात्रों में एक थे और यही नहीं, योगी बहुत ही अच्छे वक्ता हैं और अपने भाषण से किसी भी व्यक्ति को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं. अपने कॉलेज के समय से ही अपनी स्पीच क्वालिटी के लिए खूब मशहूर थे.
योगी आदित्यनाथ के पिता का नाम आनन्द सिंह विष्ट है और मां का नाम सावित्री देवी.
आदित्यनाथ ने DGP से कहा, उत्सव की आड़ में उपद्रव बर्दाश्त न करें
ये भाजपा के सांसद होने के साथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी है. वर्ष 2017 के चुनाव में योगी जी ने सबसे अधिक 175 सभाएं की और यह कहा जाता है कि योगी को जीतने के लिए मोदी लहर की जरूरत नहीं पड़ती.
योगी आदित्यनाथ को लिखने का भी शौक है उन्होंने 'राजयोग: स्वरूप एवं साधना', 'यौगिक षटकर्म', 'हिन्दू राष्ट्र नेपाल' जैसी पुस्तक भी लिखी हैं. ये गोरखनाथ मन्दिर से प्रकाशित होने वाली वार्षिक पुस्तक 'योगवाणी' के प्रधान संपादक हैं.