प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए करंट अफेयर्स से अपडेट रहना जरूरी होता है. ऐसे में हम खास आपके लिए कुछ चुनिंदा सवाल लाए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.
1. अनिल कुंबले को दूसरी बार ICC क्रिकेट समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया. उनका कार्यकाल कितने साल का होगा?
(a) चार साल (b) तीन साल (c) पांच साल (d) सात साल
2. साल 2016 में फीफा की पहली महिला महासचिव बनी हैं?
(a) नीता अंबानी (b) फातमा सामोरा (c) अरुंधति भट्टाचार्य (d) संगीता सिंह
3. किस कबड्डी टीम ने एशियन कबड्डी चैंपियनशिप जीती है?
(a) भारत (b) पाकिस्तान (c) तुर्कमेनिस्तान (d) ईरान
4. किस शख्स को लंदन का पहला मुस्लिम मेयर चुना गया है?
(a) सादिक खान (b) मोहम्मद आसिफ (c) सलीम खान (d) सबीका खान
5. एंडा केनी दोबारा किस देश के प्रधानमंत्री पद के लिए चयनित हुए हैं?
(a) पुर्तगाल (b) आयरलैंड (c) इथोपिया (d) यूक्रेन
जवाब: 1. (b) तीन वर्ष 2. (b) फातमा सामोरा 3. (b) पाकिस्तान 4 (a) सादिक खान 5. (b) आयरलैंड