10वीं बोर्ड की परीक्षा कई राज्यों में शुरू हो चुकी है और स्टूडेंट्स परीक्षा से संबंधितसारी तैयारियां पूरी कर चुके हैं. अब बस जरूरत है परीक्षा देते समय कुछ चीजों को ध्यान में रखने की.
10वीं की परीक्षा देते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल........
1. क्वेशचन पेपर को ध्यान से पढ़ें.
2. सवालों का जवाब साफ-सुथरे अक्षरों में साफ लिखें.
3. अगर आपको सवाल न आ रहे हों तो उसे छोड़ कर आगे बढ़ें. क्रमानुसार सवाल बनाने की कोशिश न करें
4. कभी भी नाकारात्मक सोच अपने अंदर ना आने दें.
5. सवालों को हल करने के बाद रिविजन के लिए समय जरूर बचाकर रखें.