जनरल नॉलेज के ये 5 सवाल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए जानने जरूरी है...
1. BAFTA 2016 बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किसे दिया गया?
(a) रूम (b) ब्रुकलिन (c) द रेवेनन्ट (d) मैड मैक्स: फ्यूरी रोड
2. किस भारतीय को वर्ल्ड बैंक का सीनियर डायरेक्टर बनाया गया है?
(a) अमिताभ सिंह (b) सुवर्ण कुमार (c) निखिल श्रीवास्तव (d) सरोज कुमार झा
3. किसने 2016 का नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप जीता है?
(a) आदित्य मेहता (b) मनन चंद्रा (c) महेश यादव (d) सिद्धार्थ पारिख
4. सूडान फिल्म फेस्टिवल 2016 में किसे ग्लोबल फिल्ममेकिंग अवॉर्ड दिया गया?
(a) सोनाली बोस (b) मनीष मुंद्रा (c) मोहनलाल (d) गीतू मोहनदास
5. भारत के किस राज्य में 'शारीरिक रूप से सक्षम' लोगों के लिए फ्रेंडली बीच बनाया गया है?
(a) महाराष्ट्र (b) केरल (c) गुजरात (d) तमिलनाडु
जवाब: 1. (c) द रेवेनन्ट 2. (d) सरोज कुमार झा 3. (a) आदित्य मेहता 4. (d) गीतू मोहनदास 5. (c) गुजरात