scorecardresearch
 

इन 5 वेबसाइट्स की मदद से आसानी से सीख सकते हैं अंग्रेजी

अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा कि किसकी मदद लें तो यहां बताई जा रही 5 वेबसाइट्स जरूर चेक करें. इंग्ल‍िश के कई फंडे ये आपको आसानी से बता देंगी...

Advertisement
X
know How to Speak English?
know How to Speak English?

अंग्रेजी ग्लोबल भाषा हो चुकी है. नौकरी पाने या हायर एजुकेशन हासिल करने में अंग्रेजी के बिना रास्ता काफी कठिन हो जाता है. अगर आपकी अंग्रेजी कमजोर है तो आप इन 5 वेबसाइट की मदद से जल्द से जल्द अंग्रेजी सीख सकते हैं...

Advertisement

1. MyEnglishTeacher.eu
यहां आपको अंग्रेजी सीखने के लिए टिप्स, वेबसाइट्स और कई तरह मैटेरियल भी मिल जाएंगे. आप अपने हिसाब से जानकारियां हासिल क अंग्रेजी में सुधार कर सकते हैं. यहां से आप अपने ईमेल आईडी पर इंग्लिश लर्निंग टिप्स भी पा सकते हैं.

2. PhraseMix
इस वेबसाइट की खासियत यह है कि यहां काफी दिलचस्प तरीके से अंग्रेजी सिखाई जाती है. इंग्लिश के फ्रेज को नए तरीके से बताया गया है. पूरी वेबसाइट अंग्रेजी में होने वाली बातचीत को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. बिना शब्दों को याद किए हुए भी कैसे अपनी बात फ्रेज के माध्यम से आप कह सकते हैं, यह इस वेबसाइट पर बताया गया है.

3. Voice of America
यहां अमेरिकन अंग्रेजी सिखाई जाती है. बिजनेस, एजुकेशन, हेल्थ, इंटरनेटमेंट और साइंस की खबरों के माध्यम से अंग्रेजी में वाक्य लिखने बताए जाते हैं.

Advertisement

4. Holmwoods
यहां रीडिंग और लिस्निंग मैटेरियल उपलब्ध हैं. प्रैक्टिस करने के लिए काफी एक्सरसाइज भी दिए गए हैं. आप घर बैठे आराम से प्रैक्टिस करके अंग्रेजी सीख सकते हैं.

5. How do you do?
यहां आप स्काइप की मदद से अंग्रेजी की प्रैक्टिस दूसरे लोगों के साथ कर सकते हैं. अंग्रेजी में बातचीत करने के हिसाब से यह वेबसाइट काफी बेहतर है. यहां आप अपने जैसे लोगों से कनेक्ट होंगे, जो अंग्रेजी सीखने के लिए काफी इच्छुक हैं.

Advertisement
Advertisement