विश्व बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमूल्यानी इन्द्रावती ने कहा कि भारत विश्व में चौथी महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और इसकी असली ताकत देश का युवा वर्ग है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के युवा वैश्विक परिदृश्य में अपनी जगह बना रहे हैं, यह भारत के लिये एक सुखद संकेत है. इन्द्रावती आज जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान में एक कार्यक्रम में छात्राओं से वार्तालाप कर रही थीं. उन्होंने कहा कि भारत तकनीकी और आर्थिक क्षेत्र में खास पहचान बनाता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर भारत में शिक्षा, बच्चों के पोषण और महिलाओं की स्थिति में और अधिक सुधार लाया जाए तो स्थिति और भी बेहतर हो सकती है. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक द्वारा एक ताजा शोध में यह बात निकलकर आई है कि जिस देश में महिलाएं अधिक आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से संपन्न हैं उस देश ने उतना ही तेजी से विकास किया है. उन्होंने महिलाओं को और भी अधिकार और सम्मान देने की बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए बेटी बचाओं-बेटी पढाओ कार्यक्रम की भी प्रशंसा की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तकनीक आज समय की जरूरत है. तकनीक को स्मार्ट तरीके से काम में लिया जाए तो सामने आ रही कई समस्याओं का हल भी निकाला जा सकता है.
इनपुट: भाषा