scorecardresearch
 

प्रशांत महासागर में मिला दुनिया का 8वां महाद्वीप

पृथ्वी को जीलएंडिया नामक नया महाद्वीप मिल सकता है. ये द्वीप प्रशांत महासागर के अंदर जलमग्न है.

Advertisement
X
नया महाद्वीप मिला
नया महाद्वीप मिला

Advertisement

प्रशांत महासागर के अंदर जलमग्न एक भारतीय उप-महाद्वीप मिला है. इसका नाम जीलएंडिया बताया जा रहा है. एक नए अध्‍ययन में कहा गया है कि इसे नए महाद्वीप के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए.

द गाजी अटैक: जिस PNS गाजी पर बनी फिल्‍म, जानिए उसके बारे में...

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर का 49 लाख किलोमीटर का क्षेत्र महाद्वीपीय परत से बना है. ऑस्ट्रेलिया से इसके अलगाव और व्यापक भू-क्षेत्र होने के कारण इसे जीलएंडिया का नाम दिया जाना चाहिए.

ये मिला था मिस्र में तुतनखामुन की कब्र से...

वर्तमान में इसका 94 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न है. न्यूजीलैंड के विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन और ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के अनुसंधानकर्ताओं ने जीलएंडिया की पहचान भूगर्भीय महाद्वीप के रूप में की है.

Advertisement
Advertisement