मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दूसरी और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों का विषय ज्ञान परखने के लिए बेसलाइन सर्वे कराया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस सर्वेक्षण के जरिए शासकीय स्कूलों की कक्षा दूसरी एवं तीसरी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की लिखने-पढ़ने और गणित एवं अंग्रेजी की मूलभूत दक्षताओं का पता किया जाएगा.
वास्तविक स्थिति के आकलन के बाद प्रशिक्षण में स्टूडेंट्स की कठिनाई को शामिल किया जाएगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बेसलाइन सर्वे डिप्लोमा इन एजूकेशन (डीएड) के स्टूडेंट्स और टीचर्स के माध्यम से कराया जाएगा, जिन स्थानों पर स्टूडेंट्स और टीचर्स उपलब्ध नहीं होंगे, वहां जन-शिक्षक से सर्वे का कार्य कराया जाएगा.
तय कार्ययोजना के मुताबिक, सबसे पहले स्कूलों का चिन्हांकन होगा. चिन्हांकन ऐसी शालाओं का होगा, जहां कक्षा दूसरी एवं तीसरी को मिलाकर 30 से 50 बच्चे दर्ज हों. इसके लिए वर्तमान संकुल प्राचार्य के अधीन एक प्राथमिक स्कूल का चयन रेंडम आधार पर होगा. उसके बाद प्रशिक्षण होगा.
इनपुट: IANS