विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर हम एक नई वीडियो सीरीज शुरू कर रहे हैं. इस सीरीज में हम हर हफ्ते आपके लिए लेकर आएंगे, एक किताब. अगर आप किसी किताब के बारे में जानना चाहते हैं तो वो भी बताएं. सीरीज के पहले वीडियो में बात हो रही है स्कॉटिश लेखक और इतिहासकार विलियम डैलरिम्पल द्वारा लिखी गई किताब 'आखिरी मुगल’ के बारे में. यह किताब 'द लास्ट मुगल’ का हिंदी अनुवाद है.