यूनिवर्सिटी में दाखिले का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का लगा था कि 12 वीं का बोर्ड पेपर देने के महीने भर में CUET का टेस्ट हो जाएगा. पहले से ही मन बना चुके छात्र-छात्राओं को कुछ दिन पहले ही पता चला कि उनका पेपर 15 अगस्त को है. ऐसे में तैयारी में जुटे इन छात्रों को तनाव, घबराहट और टेंशन ने घेर लिया. पसंद के कॉलेज में जाने लिए छात्र-छात्राएं CUET UG 2022 की तैयारी में जुटे लाखों को उस वक्त ज़ोर का झटका लगा जब cuet.samarth.ac.in से पता चला कि नई इंटीमेशन स्लिप आ गई और एग्जाम की डेट 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. देखें ये रिपोर्ट.