देशभर के विभिन्न स्टेट और सेंट्रल बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो जाने के बावजूद इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. पिछले साल 15 मई से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. जबकि इस साल मई के तीसरे सप्ताह में भी आवेदन प्रक्रिया की तारीखें तय नहीं हुई हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के दाखिले में क्यों हो रही है देरी, इस बारे में डीयू के स्टूडेंट वेलफेयर के डीन राजीव गुप्ता ने आजतक संवाददाता नयनिका सिंघल से बातचीत की.