आज हम ऐसी मां के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका बेटा 10वीं बोर्ड परीक्षा में केवल 60 प्रतिशत नंबर लेकर आया और मां अपने बेटे को शाबाशी दी. साथ ही फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा. उन्होंने लिखा- मैं अपने बेटे में काफी गर्व महसूस कर रही हूं. जिसने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उन्होंने आगे लिखा मैं जानती हूं कि ये 90 प्रतिशत मार्क्स नहीं हैं, लेकिन मेरी भावनाएं नहीं बदली है.