scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi School Reopen: दिल्ली में दोबारा खुलेंगे स्कूल, जानिए पूरा शेड्यूल

Delhi School Reopen: दिल्ली में दोबारा खुलेंगे स्कूल, जानिए पूरा शेड्यूल

राजधानी नई दिल्ली में स्कूलों को खोलने की इजाजत मिल गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है. हालांकि, स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की सिफारिश की गई है. कक्षा 9 से 12 के स्‍कूल 01 सितंबर से खुलेंगे जबकि कक्षा 6 से 8 के स्‍कूल 08 सितंबर से शुरू होंगे. राजधानी में कोरोना के मामले कम आने लगे हैं. बहुत कम मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. संक्रमण दर 1 फीसदी से भी कम पहुंच गया है. और रिकवरी रेट 98 फीसदी से ऊपर है. देखें वीडियो.

Schools in the national capital New Delhi to re-open in a phased manner. Classes 9 to 12th standard to begin from first September. And, for classes 6 onwards from 8th September. Schools are being re-opened on the Delhi Disaster Management Authority's recommendations. Authority's suggested 50 percent cap on the numbers of students to be present. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement