संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित किए. नतीजों में श्रुति शर्मा ने टॉप किया. इस साल UPSC के नतीजों में लड़कीयों ने बाजी मारी. जो वहीं UPSC में चौथा स्थान ऐश्वर्य वर्मी ने हासिल किया. UPSC में टॉप करने पर आजतक ने श्रुति शर्मा से खास बातचीत की. जिन्होंने बतााया कि कैसे उनके माता-पिता और उनके टीचर्स उनकी सफलता में भागीदार बने. देखें श्रुति का ये वीडियो.