scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश में भी बीजेपी को बड़ी जीत, बहुमत के साथ सत्ता बरकरार

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. अभी 49 सीटों के परिणाम आ चुके हैं जिसमें बीजेपी को 32, जेडीयू को 7 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं.

Advertisement
X
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की वापसी
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की वापसी

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने बहुमत हासिल करते हुए घोषित 58 सीटों में से बीजेपी ने 37 सीटों पर जीत हासिल करते हुए बहुमत हासिल कर लिया. 3 सीट पर बीजेपी बिना लड़े ही पहले जीत चुकी थी. 58 सीटों के परिणाम घोषित किए गए जिसमें बीजेपी को 37, जेडीयू को 7 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं.

बीजेपी की झोली में अब तक 37 सीटें आईं. पहली बार जनता दल (यूनाइटेड) को 7 सीटों पर जीत मिली है जबकि 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को भी जीत मिली है. अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 60 सीटें है और यहां 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. वर्तमान में बीजेपी के पेमा खांडू राज्य के मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस ने 42 सीट पर जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 11 सीटें जीती थीं. इसके अलावा 2 निर्दलीय उम्मीदवारों और पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Advertisement

an_052419072454.png

आंध्र, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के परिणाम के लिए यहां क्लिक करें 

arunachal-3_052319054130.jpg

arunachal-4_052319054205.jpgअरुणाचल प्रदेश में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा

बीजेपी का उलटफेर

हालांकि, बीजेपी को झटका भी लगा है. कालकटंग विधानसभा क्षेत्र में बड़ा झटका लगा क्योंकि यहां से विधानसभा के अध्यक्ष तेंजिंग नोरबू थोंगडोक पहली बार चुनाव लड़ रहे जेडीयू के उम्मीदवार दोरजी वांग्दी खारमा से 1,772 वोटों से हार गए. थोंगडोक दो बार यहां से विधायक रह चुके हैं. वहीं बामेंग विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गोरुक पोरडंग ने एनपीपी उम्मीदवार कुमार वाई को 393 वोटों से हराकर बड़ा उलटफेर किया.

नामसाई जिले की चौखम सीट से उपमुख्यमंत्री चौना मेइन ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी खुनंग क्री को 7,291 वोटों से हराया. बीजेपी ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. इससे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व मेइन के बड़े भाई सी टी मेइन करते थे. उपमुख्यमंत्री पहले 1995 से नामसाई जिले के लेकंग से चुनाव लड़ते थे और उन्हें लगातार पांच बार जीत मिली थी. उन्हें स्थायी निवास प्रमाण पत्र मुद्दे की वजह से अपने गढ़ को छोड़ना पड़ा. इस मुद्दे पर राज्य में हिंसा की घटनाएं हुई थीं.

पोंगचाओ से जीते शिक्षा मंत्री

पोंगचाओ वक्का सीट से शिक्षा मंत्री होनचुन नगंडम ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी थंगकाई खुसुमचाई को 3,788 मतों से हराया. नामसांग सीट से पीएचई मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार वांगकी लोवांग ने एनपीपी उम्मीदवार नोंग्लिन बोई को 1682 मतों से हराया. लोवांग को 3,202 मत मिले जबकि बोई को 1,520 मत मिले. लिरोमोबा से बीजेपी के मौजूदा विधायक न्यामार कारबाक ने तीसरी बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीपीपी के उम्मीदवार जरपुम गामलिन को 664 मतों से हराया.

Advertisement

खोन्सा पूर्व सीट से बीजेपी उम्मीदवार वंगलाम सविन ने एनपीपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दानहांग फुक्सा को हराया. डोइमुख से बीजेपी  उम्मीदवार ताना हाली तारा ने नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार नबाम विवेक को 2,385 मतों से हराया. ईटानगर से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार तेची कासो ने बीजेपी के उम्मीदवार किपा बाबू को 302 वोट से हराया.

तवांग जिले की लुम्ला विधानसभा सीट से बीजेपी के जांबे टाशी ने एनपीपी के जाम्पा थिरनलय कुनखाप को 1288 मतों से हराया. नारी कोयु विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक केन्तो रीना ने अपनी सीट बरकरार रखी और उन्होंने कांग्रेस के टोजीर कादु को 216 मतों से हराया. बोरडुमसा-डियुम क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार सोमलंग मौसंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जावरा मायो को 2,379 मत से हराया. बीजेपी को 2014 के विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर जीत मिली थी.

अरुणाचल में लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत

इससे पहले आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अन्य दलों का सूपड़ा साफ करती दिख रही है. बीजेपी के यहां दोनों सीट पर कब्जा करने की उम्मीद है. अगर वोट शेयर की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी का 56 फीसदी, कांग्रेस का 27 फीसदी और अन्य का 17 प्रतिशत वोट शेयर रहने की आशंका है.

Advertisement

साल 1962 से पहले अरुणाचल प्रदेश को नार्थ-ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (नेफा) के नाम से जाना जाता था, जो असम का एक हिस्सा था. साल 1965 तक इस राज्य का प्रशासन विदेश मंत्रालय देखता था. इसके बाद साल 1972 में अरुणाचल प्रदेश केंद्र शासित राज्य बना और फिर 20 फरवरी 1987 को भारतीय संघ का 24वां राज्य बन गया.

अरुणाचल विधानसभा की 33 सीटें अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में आती हैं. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर भी इसी संसदीय क्षेत्र में है.  अगर सामाजिक नजरिये से बात करें तो अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा तिब्बती और बर्मा मूल के लोग रहते हैं. यहां की 63 फीसदी आबादी 104 प्रकार की जनजातियों की है, जिनमें गालो, निशि, आदि, खम्ति, मोंपा और अपातनी समेत अन्य जनजातियां आती हैं. अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में अंग्रेजी, असमिया और हिंदी भाषा का चलन है.

Advertisement
Advertisement