असम में सरकार की वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का धुआंधार प्रचार अभियान जारी है. पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर पहुंचे. उन्होंने दर्शन किया. इसके बाद सीएम योगी आज असम में तीन रैली को संबोधित करेंगे.
माँ कामाख्या देवी समस्त जगत का कल्याण करें... https://t.co/vMRIWAOgAm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ आज होजाई विधानसभा, कलाईगांव विधानसभा, रंगिया विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले सीएम योगी के कल पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान सीएम योगी के निशाने पर तृणमूल कांग्रेस और सीएम ममता बनर्जी थीं. उन्होंने कहा था कि बंगाल में सरकार बनते ही टीएमसी के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.