scorecardresearch
 

Assam assembly elections 2021: असम में 3 चरणों में होंगे मतदान, 27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल को वोटिंग

assam assembly election 2021ः असम की 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और यहां पर 3 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. 5 साल पहले 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार बहुमत के साथ सरकार बनाई थी.

Advertisement
X
चुनाव आयोग आज करने जा रहा चुनाव तारीखों का ऐलान (फाइल-पीटीआई)
चुनाव आयोग आज करने जा रहा चुनाव तारीखों का ऐलान (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम में पहले चरण में 27 मार्च को होगा मतदान
  • 1 और 6 अप्रैल को दूसरे-तीसरे चरण में होगा मतदान
  • असम की 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव होेंगे

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज शुक्रवार को असम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. असम में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. जबकि मतगणना 2 मई को होगी. असम में इस समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है. इस बार भी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.

Advertisement

आयोग ने आज शाम 4.30 बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान किया. असम में पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों पर 27 अप्रैल को चुनाव होंगे. जबकि इस चरण के लिए चुनाव की अधिसूचना 2 मार्च को जारी की जाएगी. जबकि नामांकन की आखिरी तिथि 9 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 10 मार्च को की जाएगी. नाम वापसी की तारीख 12 मार्च है.

जबकि राज्य में दूसरे चरण में मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को कराया जाएगा. मतगणना 2 मई को की जाएगी. 

असम की 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. 5 साल पहले 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. उसके 86 प्रत्याशी जीते थे. 31 मई को असम की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा.

Advertisement

जबकि लंबे समय तक असम की सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस महज 26 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार असम की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच ही है.

असम के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव होने हैं और यहां 294 सीटें है. पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी, जो महज 44 सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी.

 

Advertisement
Advertisement