scorecardresearch
 

असम: मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने माजुली से भरा नामांकन, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने माजुली से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के साथ सोनोवाल ने जो हलफनामा दायर किया हे उसके हिसाब से वह इतनी संपत्ति के मालिक हैं.

Advertisement
X
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनोवाल के 5 बैंक खातों में हैं 38 लाख रुपये
  • OIL के शेयर, सोने में भी है मुख्यमंत्री का निवेश
  • सरकारी वेतन, बचत पर ब्याज आय का मुख्य सोर्स

असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने माजुली से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के साथ सोनोवाल ने जो हलफनामा दायर किया हे उसके हिसाब से वह इतनी संपत्ति के मालिक हैं.

Advertisement

बैंक में हैं 38 लाख रुपये
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के एफिडेविट के हिसाब से उनके 5 बैंक खातों में 38,02,498 रुपये हैं. जबकि उनके पास नकद 39,030 रुपये हैं.

शेयरों, सोने में भी निवेश
सोनोवाल ने शेयरों में भी निवेश किया है. उनके पास ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के 10,249 शेयर हैं. इसके अलावा 1.35 लाख रुपये मूल्य का 30 ग्राम सोना भी है.

सरकारी वेतन आय का मुख्य सोर्स
सोनोवाल ने कहा है कि उनकी आय का मुख्य स्रोत सरकार से मिलने वाला वेतन और उनकी बचत पर मिलने वाला ब्याज है. 

2019-20 में भरा 24 लाख का आयकर रिटर्न
मुख्यमंत्री सोनोवाल ने 2019-20 में कुल 24,59,238 रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया था. उनके पास डिब्रूगढ़ में एक कृषि भूमि भी है जिसकी मौजूदा बाजार वैल्यू 36.20 लाख रुपये है. जबकि डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी में गैर-कृषि भूमि का मूल्य 64.75 लाख रुपये है. उनके पास गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में आवासीय इमारतें भी हैं जिनका बाजार मूल्य 1.02 करोड़ रुपये है.

Advertisement

1.32 करोड़ रुपये बढ़ी सोनोवाल की संपत्ति
वर्ष 2016 में सोनोवाल ने अपनी कुल संपत्ति की जितनी घोषणा की थी उसके हिसाब से 2021 तक इसमें 1.32 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वर्ष 2016 में उनकी चल संपत्ति  70,44,918 रुपये की थी.

कुल 3.17 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उनकी कुल चल संपत्ति 1,14,76,394 रुपये है. जबकि उनकी अचल संपत्ति 2,02,95,000 रुपये है. इस प्रकार उनकी कुल संपत्ति 3,17,71,394 रुपये है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement