scorecardresearch
 

असम: चाय मजदूरों को साधने की कोशिश, राहुल बोले- गुजरात के व्यापारियों से पैसा लेकर बढ़ाएंगे आपकी दिहाड़ी

असम के शिवसागर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि असम के चाय मजदूरों को प्रतिदिन 167 रुपये मजदूरी के रूप में मिलता है, जबकि गुजरात के व्यापारी को चाय का बगीचा ही मिल जाता है. राहुल ने कहा कि हम वचन देते हैं कि अगर हमारी सरकार असम में आई तो हम रोजाना चाय मजदूरों को 365 रुपये देंगे.

Advertisement
X
शिवसागर की रैली में राहुल गांधी (फोटो-ट्विटर)
शिवसागर की रैली में राहुल गांधी (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम के शिवसागर में राहुल की रैली
  • चाय मजदूरों 365 रुपये मजदूरी देने का एलान
  • गुजरात के व्यापारी से लाएंगे पैसा-राहुल

असम में विधान सभा चुनाव का बिगुल फूंकने गए राहुल गांधी ने चाय मजदूरों को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश की है. इसके लिए उन्होंने गुजरात का जिक्र किया है. राहुल ने कहा है कि असम में चाय मजदूरों को रोजाना 167 रुपये मिलते हैं, जबकि मोदी सरकार में गुजरात के व्यापारियों को चाय का बगान ही मिल जाता है.

Advertisement

असम में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कहा है कि वे असम के चाय मजदूरों को गुजरात के व्यापारियों का पैसा देंगे.  

असम के शिवसागर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि असम के चाय मजदूरों को प्रतिदिन 167 रुपये मजदूरी के रूप में मिलता है जबकि गुजरात के व्यापारी को चाय का बगीचा ही मिल जाता है. राहुल ने कहा कि हम वचन देते हैं कि अगर हमारी सरकार असम में आई तो हम रोजाना चाय मजदूरों को 365 रुपये देंगे. राहुल ने आगे कहा कि आखिर ये पैसा कहां से आएगा. इसके जवाब में राहुल ने खुद ही कहा कि ये पैसा गुजरात के व्यापारियों से आएगा.  

बता दें कि कुछ ही दिनों में असम का विधानसभा चुनाव होने वाला है. शिवसागर में इससे पहले पीएम मोदी भी रैली कर चुके हैं. राहुल ने कहा कि 'हम दो हमारे दो, बाकी सब मर जाओ' है केंद्र सरकार की यही नीति है. उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर भूखे मर रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. 

Advertisement

राहुल ने कहा कि जब असम में कांग्रेस की सरकार आएगी तो बदलाव देखने को मिलेगा. जो नफरत फैलाई जा रही है, वह खत्म हो जाएगी. कांग्रेस की सरकार में हम हर धर्म, जाति औरव्यक्ति की रक्षा की जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. 

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की नीति है कमजोर लोगों को मारो, गरीब लोगों को मारो और पैसा छीनों. जीएसटी में बीजेपी ने यही किया है.  

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और RSS असम को तोड़ना चाहती है. राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग असम को तोड़ना चाहती है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत असम को तोड़ नहीं सकती है और कांग्रेस इसकी रक्षा करेगी. राहुल ने कहा कि जो कोई भी नफरत फैलाना चाहेगा असम की जनता उसे करारा जवाब देगी. 

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना काल के दौरान सरकारी पैसे को लूटा और इसका इस्तेमाल अपने दो दोस्तों का कर्जा माफ करने के लिए किया.  

राहुल गांधी ने कहा कि असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई, उनके गुरु और शिक्षक थे. कुछ ही महीने पहले तरुण गोगोई का निधन हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement