scorecardresearch
 

पूर्व PM मनमोहन सिंह की अपील- सोच-समझ करें वोट, असम को बांटने की हो रही कोशिश

असम विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की है जो संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखे.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस को वोट देने की अपील की
  • असम को बताया अपना दूसरा घर
  • असम को बांटने की हो रही है कोशिश

असम विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की है जो संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखे.
   
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि समाज को धर्म, संस्कृति और भाषा के आधार पर विभाजित किया जा रहा है, उन्होंने असम के लोगों से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया.

Advertisement

पूर्व पीएम ने एक वीडियो मैसेज जारीकर असम की जनता से कहा, 'आज, मैं आप ही में से एक बोल रहा हूं. एक बार फिर से, विधानसभा चुनाव में मतदान करने का समय आ गया है. आपको समझदारी से मतदान करना चाहिए. आपका भविष्य और आपके बच्चों का भविष्य आपके हाथों में है. मैं आपसे कांग्रेस पार्टी और महाजोत (महागठबंधन) को वोट देने की अपील करता हूं.'

डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि असम पिछले कई सालों से मेरा दूसरा घर रहा है. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं 28 सालों तक 1991 से 2019 तक राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया. मैं असम के लोगों से स्नेह और सम्मान के लिए आभारी हूं. असम के लोगों ने ही मुझे पांच वर्ष केंद्रीय वित्त मंत्री और 10 साल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में काम करने में सक्षम बनाया.  
 
बता दें कि असम में कांग्रेस बीजेपी से सत्ता वापस पाने की कोशिश कर रही है. मनमोहन सिंह असम चुनावों के लिए एक स्टार प्रचारक हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों और कोविड-19 बंदिशों के चलते प्रचार करने में सक्षम नहीं हैं.

Advertisement

मनमोहन सिंह ने कहा कि असम के लोगों ने उग्रवाद और अशांति का लंबा दौर झेला है, और राज्य ने 2001 से 2016 तक पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के नेतृत्व में शांति और विकास की दिशा में एक नई शुरुआत की थी.

पूर्व पीएम ने कहा, हालांकि यह अब एक बहुत ही गंभीर झटका है. समाज को धर्म, संस्कृति और भाषा के आधार पर बांटा जा रहा है. आम आदमी को उसके बुनियादी अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. तनाव और भय का माहौल है. खराब तरीके से लागू की गई जीएसटी के चलते अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है. लाखों लोग अपनी आजीविका खो चुके हैं.

अपील करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, "आपको एक ऐसी सरकार को वोट देना चाहिए जो भारत के संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखे. आपको ऐसी सरकार को वोट देना चाहिए जो हर नागरिक, हर समुदाय का देखभाल करे. आपको एक ऐसी सरकार को वोट देना चाहिए जो समावेशी विकास को सुनिश्चित करे. एक ऐसी सरकार को वोट दीजिए जो असम को एक बार फिर शांति और विकास के रास्ते पर ले जाए.”

मनमोहन सिंह ने कहा कि असम कांग्रेस राज्य की अनूठी भाषा, संस्कृति और इतिहास की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी सभी समुदायों की भलाई सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो असम कांग्रेस नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू नहीं करेगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement