scorecardresearch
 

कांग्रेस के असम बचाओ एड में ताइवान का टी-गार्डन, बीजेपी ने घेरा

कांग्रेस असम के चाय मजदूरों के राजनीतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए अभियान चला रही है. कांग्रेस ने कई प्लेटफॉर्म को इस अभियान को बतौर विज्ञापन जारी किया है. बीजेपी सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का दावा है कि कांग्रेस के प्रचार अभियान का आधिकारिक पेज में जो तस्वीर इस्तेमाल की जा रही है वो ताइवान के चाय बागान की है.

Advertisement
X
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि ये तस्वीर ताइवान की है (फोटो- ट्विटर)
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि ये तस्वीर ताइवान की है (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'असम को पहचानती भी नहीं है कांग्रेस'
  • 'ताइवान के चाय बागान से कर रही है प्रचार'
  • असम में चाय और चाय बागान बना चुनावी मुद्दा

असम सरकार के मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेता असम को पहचानते तक नहीं हैं. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस नेता ताइवान के चाय बागान की तस्वीर लगाकर कह रहे हैं कि असम को बचाओ. असम के चुनावी शोर के बीच हिमंता ने कहा है कि ये असम और चाय बागान में काम करने वाले नेताओं का अपमान है. 

Advertisement

बता दें कि असम के चुनाव में चाय बागान और चाय मजदूरों का मुद्दा जोर-शोर से उठ रहा है. पीएम मोदी ने असम में अपनी एक रैली में कहा था कि चाय की पहचान को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है. वहीं राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा था कि वे चाय मजदूरों की मजदूरों की आय को बढ़ाकर 365 रुपये प्रति दिन करेंगे. असम दौरे पर गईं प्रियंका ने हाल ही में तेजपर में चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं से मुलाकात भी की थी. 

कांग्रेस असम के चाय मजदूरों के राजनीतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए असम बचाओ अभियान चला रही है. कांग्रेस ने कई प्लेटफॉर्म को इस अभियान को बतौर विज्ञापन जारी किया है. बीजेपी सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का दावा है कि कांग्रेस के प्रचार अभियान का आधिकारिक पेज में जो तस्वीर इस्तेमाल की जा रही है वो ताइवान के चाय बागान की है. 

Advertisement

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता ताइवान की तस्वीर लगाकर 'असम बचाओ' का नारा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता असम को पहचान भी नहीं सकते हैं. 

अपने दावे के समर्थन में हिमंता बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट किया है और दोनों ही तस्वीरों को डाला है. एक तस्वीर वो है जो कांग्रेस द्वारा इस्तेमाल की गई है. जबकि दूसरी मूल तस्वीर है. हिमंता बिस्वा सरमा के मुताबिक ये तस्वीर ताइवान के चाय बागान की है. 

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा ऐसा करना असम और चाय बागान में काम करने वाले हमारे नागरिकों का अपमान है. 

बता दें कि असम में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा.
 

 

Advertisement
Advertisement