कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला को बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने बीजेपी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट को संबोधित करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी की इस बात के लिए आलोचना की कि वह अपने बुजुर्ग नेताओं का सम्मान नहीं करती और लालकृष्ण आडवाणी से लेकर मुरली मनोहर जोशी तक को हाशिए पर धकेल दिया गया है.
इसके जवाब में असम के वित्त मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सुरजेवाला बीजेपी में काफी रुचि रखते हैं और इसके नेताओं का काफी सम्मान करते हैं. सरमा ने कहा, 'सुरजेवाला को बीजेपी के सभी बड़े नेता इतने अच्छे से याद हैं. वह उनसे इतने प्रभावित हैं. मुझे लगता है कि जल्द ही हमारे साथ होंगे.'
क्या कहा सुरजेवाला ने
इसके जवाब में पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने कहा,' हिमंत बिस्वा एक अच्छे नेता हैं, लेकिन रास्ता भटक गए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह एक दिन घर वापसी करेंगे.' सुरजेवाला ने कहा कि सरमा असम के मुख्यमंत्री बनने लायक हैं.
इस पर सरमा ने कहा कि जब वह कांग्रेस में थे तो कांग्रेस ने उन्हें मंत्री बनाने लायक भी नहीं समझा और कई बड़े नेता उनका नाम भी नहीं जानते थे. गौरतलब है कि असम बीजेपी के नेता हिमंत बिस्वा पहले कांग्रेस में थे.
विधानसभा चुनावों का राष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर होगा. इस पर बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चुनाव पूर्वोत्तर में बीजेपी के कदम को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि इससे देश में चल रहे तमाम आंदोलनों पर भी जनमत मिल जाएगा.
क्या सर्बानंद सोनोवाल ने CAA का विरोध किया
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सीएए का विरोध किया है. इस पर सरमा ने कहा कि सोनोवाल ने कभी भी सीएए का विरोध नहीं किया है और वह इसके समर्थन में लगातार रैलियां कर रहे हैं.
सरमा ने कहा, 'कांग्रेस बदरुद्दीन अजमल की मदद से भला असम की संस्कृति की रक्षा कैसे कर सकती है? जिस व्यक्ति से असम के लोग घृणा करते हों, जो असम की संस्कृति को बर्बाद कर रहा हो, काजीरंगा नेशनल पार्क की जमीन हड़प रहा हो. कांग्रेस ने अजमल को जगह दी है जो असम की समग्र संस्कृति के लिए नुकसानदेह है.'