scorecardresearch
 

India Today Conclave East- असम में 'मियां' के वोट न लेने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कही ये बात

मुसलमानों के वोट की बीजेपी को जरूरत न होने वाले बयान पर असम के वित्त मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह मुसलमानों की नहीं बल्कि एक 'मियां'समूह की बात कर रहे थे.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिमंत बिस्वा सरमा ने दी सफाई
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिमंत बिस्वा सरमा ने दी सफाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में शामिल हुए सरमा
  • 'नहीं चाहिए मियां का वोट' पर दी सफाई
  • 'ये चुनाव पूर्वोत्तर में बीजेपी को और मजबूत करेगा'

मुसलमानों के वोट की बीजेपी को जरूरत न होने वाले बयान पर असम के वित्त मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह मुसलमानों की नहीं बल्कि एक 'मियां' समूह की बात कर रहे थे, जो असम में अपना दायरा बढ़ा रहा है. 

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 201 में हिमंत बिस्वा सरमा ने यह बात कही. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मीडिया में ऐसी खबरें छपी थीं कि हिमंत ने कहा है कि बीजेपी को मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है. 

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कुछ मुसलमान 'मियां'  नामक एक कम्युनिटी बना रहे हैं. वे 'मियां कविता', 'मियां भाषा' 'मिया म्यूजियम'  बना रहे हैं. मेरा आशय ऐसे सांस्कृतिक समूहों से ही था जो असम की संस्कृति के ख‍िलाफ हैं और यहां की संस्कृति के दुश्मन हैं. 

किसान आंदोलन पर जनमत होंगे विधानसभा चुनाव? 

विधानसभा चुनावों का राष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर होगा? इस पर बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चुनाव पूर्वोत्तर में बीजेपी के कदम को और मजबूत करेगा. पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनाएगी. तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में भी बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी. 

Advertisement

सरमा ने कहा कि इस तरह बीजेपी सही मायने में एक अखिल भारतीय बन जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे देश में चल रहे तमाम आंदोलनों पर भी जनमत मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले असम में चाय बिचौलिओं के द्वारा बेची जाती रही है. लेकिन अब ई-मार्केट की वजह से किसानों को वन नेशन, वन मार्केट का काफी फायदा मिल रहा है. 

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में कहीं पर नहीं है. इस तरह बीजेपी सिर्फ एक राज्य में चुनाव लड़ रही है. पूर्वोत्तर में बीजेपी जनता को धोखा देते हुए तोड़फोड़ से सरकार बनाती रही है. कांग्रेस पुदुचेरी में पावर में है. हम केरल, तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल हैं.

 इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट का आज दूसरा दिन 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट का ये सिलसिला 2017 में शुरू हुआ था और इस बार इसका चौथा आयोजन 11 और 12 फरवरी को हो रहा है. यानी आज इसका दूसरा और समापन का दिन है.  

आज इस महामंच पर असम, अरुणाचल की सियासी बिसात और बंगाल की कला-संस्कृति और विरासत से लेकर आर्थिक तरक्की तक पर गहरी चर्चा होगी. गुरुवार को मंच पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व निनॉन्ग एरिंग, पूर्व चीफ जस्टिस और राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई हस्तियां पहुंचीं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 का आज दूसरा दिन है.

Advertisement

बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, टीएमसी सांसद नुसरत जहां, बीजेपी सांसद स्वपन दासगुप्ता, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता और लोकसभा सांसद प्रद्युत बोरदोलोई, CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी, CPI (M) नेता मोहम्मद सलीम, कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग, भाजपा सांसद तापिर गाओ जैसे दिग्गज शामिल हुए या आज होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement