बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव से पहले इन चुनावी राज्यों में नेताओं की यात्राएं लगातार जारी हैं. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों राज्यों का दौरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी 22 फरवरी यानी सोमवार को यह दौरा करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा की शुरुआत असम से करेंगे, जहां वह सुबह साढ़े 11 बजे असम के धीमाजी के सीलापत्थर जाएंगे. यहां पर पीएम एक कार्यक्रम के दौरान तेल और गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, साथ ही इस दौरान कई इंजीनियरिंग कॉलेजों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
शाम करीब 4:30 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में होंगे और वह हुगली में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी राज्य असम में पिछले एक महीने में यह तीसरा दौरा होगा. इस बार वह धीमाजी जाएंगे और वहां कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 7 फरवरी को असम गए थे जहां उन्होंने सोनितपुर में दो मेडिकल कॉलेजों (बिश्वनाथ और चराईदेव ) का शिलान्यास किया और साथ ही 7,700 करोड़ रुपये की 'असोम माला' कार्यक्रम को लॉन्च किया. असोम माला कार्यक्रम राज्य के हाइवे और जिलों को जोड़ने वाली सड़कों को लेकर है.
पिछले महीने भी मोदी असम गए थे. 23 जनवरी को प्रधानमंत्री ने असम का दौरा किया और उन्होंने शिवसागर जिले स्थित जेरेंगा पठार में 1.06 लाख भूमि पट्टा/आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किया था.