scorecardresearch
 

16 दिन बाद 7 फरवरी को फिर असम के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, शुरू करेंगे कई योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को चुनावी राज्य असम का दौरा करेंगे और इस दौरान वह दो मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे. साथ ही राज्य राजमार्गों के अपग्रेडेशन के लिए योजना का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी असम जाएंगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर असम के दौरे पर जाएंगे (फाइल-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर असम के दौरे पर जाएंगे (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री 2 मेडिकल कॉलज की आधारशिला रखेंगे
  • पिछले महीने 23 जनवरी को असम गए थे पीएम मोदी
  • 6 फरवरी को वित्त मंत्री सीतारमण भी जाएंगी असम

बंगाल की तरह असम में भी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को असम का दौरा करेंगे और इस दौरान वह दो मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे. साथ ही राज्य राजमार्गों के अपग्रेडेशन के लिए योजना का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement

राज्य के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के बारे बताया. 15 दिन के बाद इस चुनावी राज्य में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा होगी. इससे पहले पीएम मोदी 23 जनवरी को असम और बंगाल के दौरे पर गए थे. असम में विधानसभा चुनाव इस साल मार्च-अप्रैल में होने वाले हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी छह फरवरी को गुवाहाटी का दौरा करने वाली हैं और एक कार्यक्रम में शामिल होंगी जहां राज्य के आठ लाख चाय बागान श्रमिकों के बैंक खातों में पैसा डाला जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढेकियाजुली का दौरा करेंगे जहां से वह चराइदेव और बिश्वनाथ जिलों में दो मेडिकल कॉलेजों की नींव रखेंगे. वह 'असम माला' योजना भी शुरू करेंगे जिसके तहत राज्य लोक निर्माण विभाग राज्य राजमार्गों का अपग्रेडेशन करेगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

राज्य के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि शुरुआती चरण में 2,500 किलोमीटर तक काम किया जाएगा. अनुमानित 5,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना को 15 साल में पूरा होने की उम्मीद है. 6 फरवरी के एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री सीतारमण मुख्य अतिथि होंगी और इस दौरान राज्य सरकार आठ लाख चाय बागान श्रमिकों के बैंक खातों में हर एक को 3-3 हजार रुपये हस्तांतरित करेगी जिसमें 2.4 करोड़ रुपये का खर्च शामिल होंगे.

500 रुपये की बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और बैंक खाते खोलने के बाद, हमने प्रत्येक खाते में 2,500 रुपये जमा किए, लेकिन इस साल हमने इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया है.

इस बीच बीजेपी ने इस साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहां के चुनाव प्रभारियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को चार राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी का ऐलान कर दिया. नड्डा ने चुनाव प्रभारी के साथ ही सह प्रभारी भी नियुक्त किए. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को असम का चुनाव प्रभारी बनाया गया जबकि डॉक्टर जितेंद्र सिंह को राज्य का सह चुनावी प्रभारी नियुक्त किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement