देश के 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी असम और केरल से चुनाव लड़ने की मंशा जताई है.
असम में तिनसुकिया से भरा नामांकन
RJD ने असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए तिनसुकिया सीट से अपने प्रत्याशी को उतारा है. 52 वर्षीय प्रत्याशी हीरा देवी चौधरी ने इस सीट से अपना नामांकन भरा है. वह मूलरूप से बिहार के भागलपुर जिले के बीहपुर ब्लॉक की निवासी हैं.
80 के दशक में पहुंची थी असम
हीरा देवी चौधरी 80 के दशक से असम में रह रही हैं. वह लंबे समय से सामाजिक कार्य कर रही हैं. RJD की ओर से पर्चा दाखिल करने से पहले वह राज्य में महिला कांग्रेस की सक्रिय सदस्य भी रही हैं. उन्होंने भागलपुर विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की है.
प्रियंका की वजह से मिली सीट
सूत्रों के मुताबिक RJD को यह सीट दिलाने में भी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रिय भूमिका रही है. वह राज्य में चुनाव लड़ने को लेकर लगातार तेजस्वी यादव के साथ संपर्क में हैं. RJD को असम में विधानसभा चुनाव के आगे के चरणों में और सीटें मिलने की उम्मीद है.
केरल में चुनाव लड़ने की मंशा
RJD की मंशा केरल विधानसभा चुनावों में भी अपने प्रत्याशी उतारने की है. पार्टी इसे लेकर सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है. असम और केरल के अलावा पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा पुडुच्चेरी केंद्र शासित प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: