असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत पर बधाई दी. उन्होंने राज्य के सभी तबके के लोगों के प्रति अपना आभार जताया. उन्होंने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को असम की सत्ता एक बार फिर सौंपने के लिए राज्य के लोगों का धन्यवाद दिया.
सीएम सोनोवाल की तरफ से जाराी एक बयान में इस जीत को असम के लोगों को समर्पित किया गया. उन्होंने बीजेपी और सहयोगी दलों की जीत को असम के लोगों की जीत बताई. उन्होंने कहा कि अच्छे कर्म करने पर परिणाम भी अच्छे ही मिलते हैं. आने वाले समय में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार और तेजी से काम करेगी और राज्य के हर वर्ग के लोगों और राज्य के लिए विकास का काम करेगी.
सोनोवाल ने कहा कि यह जीत इस बात का उदाहरण है कि पीएम मोदी के सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास और सबका विकास वाली पार्टी की नीतियां लोगों को पसंद हैं. इस जीत से लोगों के बीच पार्टी की लोकप्रियता का भी पता चलता है. सोनोवाल ने पीएम मोदी साल 2014 से असम के विकास के लिए पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने पीएम मोदी का भी आभार जताया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के असम के प्रति स्नेह और लगाव के चलते ही पिछले सात साल में असम ने अभूतपूर्व विकास और वृद्धि दर्ज की है. सोनोवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय मंत्रियों का असम की मदद के लिए अभिवादन किया. सोनोवाल ने बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और उसके सहयोगी दलों का भी अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सहयोगी दलों के साथ हम असम को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.